फ्लिपकार्ट ने दिया आश्वासन, ना वेतन काटेंगे और ना ही नई नौकरियों में कटौती करेंगे

अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारिययों को आश्वासन दिया है कि वह कोरोनावायरस के कारण किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटेगी। कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों को इस महामारी से पहले नौकरी की पेशकश की गई है, उसमें भी कोई कटौती नहीं की जाएगी और सभी को नौकरी दी जाएगी।



कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी बेहतर: सीईओ
कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच गुरुवार को फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने एक ऑनलाइन टाउनहॉल का आयोजन किया। इस टाउनहॉल में 6 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। टाउनहॉल में सीईओ ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि चिंता की कोई बात नहीं है। कंपनी पूरी तरह से सुरक्षित है और हमारी वित्तीय स्थिति भी काफी बेहतर है। टाउनहॉल में शामिल एक व्यक्ति के अनुसार, कृष्णमूर्ति ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि कंपनी कर्मचारियों, वेंडरों तथा विक्रेता भागीदारों के प्रति प्रतिबद्ध है। कृष्णमूर्ति ने यह भी आश्वासन दिया है कि कंपनी के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिनको भी नौकरी की पेशकश की गई है, उसे वापस नहीं लिया जाएगा।